नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात में चुनाव की घोषणा कर दी है. राज्य में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. खास बात ये है कि बड़ी संख्या में अफ्रीकी मूल के भारतीय आदिवासी मतदाता भी इस चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. वहीं एक मतदान केंद्र ऐसा होगा, जहां सिर्फ एक ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगा.African origin tribes will vote.
गुजरात के गिर जंगलों के जंबूर में एक छोटा अफ्रीका बसता है. यहां रहने वाले अफ्रीकी मूल के भारतीय आदिवासी भी दिसंबर में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. ये सिद्दी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां कुल 3481 मतदाता हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत सिद्दी समुदाय के हैं. इनके लिए 3 पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.
दरअसल गुजरात के चर्चित गिर जंगल के बीच एक अफ्रीकी गांव बसा है, जिसे जंबूर के नाम से जाना जाता है. यहां रहने वाले सिद्दी आदिवासी मूल रूप से अफ्रीका के बंतू समुदाय से जुड़े हैं. आज भी इनकी सभ्यता-संस्कृति में अफ्रीकी रीति और रिवाजों की झलक नजर आती है. हर साल गुजरात के चुनावों में ये अपना मतदान करते आ रहे हैं.