रायपुर: मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, जगदलपुर और गरियाबंद में हल्की बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के बाकि हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा.
प्रदेश में हुई जबरदस्त बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, लेकिन अब प्रदेश में बारिश थम चुकी है. बस्तर में भी हालात सामान्य हो गए हैं. दंतेवाड़ा, गीदम, सुकमा, और सूरजपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. राजनांदगांव और बिलासपुर में हल्के बादलों के साथ धूप खिली रहेगी, जिसकी वजह से उमस हो सकती है.