रायपुर: बढ़ती उम्र के साथ-साथ आज के समय में बीमारियां बढ़ती जा रही है. खानपान में भी कमी होने की वजह से शरीर कमजोर होता जा रहा है और बीमारियों का गढ़ बनता जा रहा है. मॉडर्न लाइफ स्टाइल (Modern Life Style) ने लोगों को बहुत सारी सुविधा मुहैया कराई है. लोग घर बैठे ही मोबाइल से लगभग सभी काम कर लेते हैं. जितना ही फायदेमंद यह मॉडर्न लाइफ स्टाइल (Modern Life Style) है, उतना ही आलसी इसने लोगों को बना दिया है. जिससे और बीमारियां बढ़ती जा रही है. कहते हैं दुनिया के 2 सबसे अच्छे डॉक्टर हमारे दोनों पैर होते हैं. रोजाना सुबह 30 मिनट मॉर्निंग वॉक (Morning Walk ) करने से कई सारी बीमारियों से हम निजाद पा सकते हैं. 30 मिनट करने के फायदे के बारे में ईटीवी भारत ने योगा आचार्य विनीत शर्मा से बातचीत की. तो आईए जानते हैं इस बारे में क्या कहा...
योगा आचार्य विनीत शर्मा ने बताया शारीरिक व्यायाम (Exercise) से शरीर को आराम मिलता है. प्रतिदिन सुबह चलने से कई तरह के शरीर को लाभ मिलते हैं.
• दिल की बीमारियों से बचाव
रोजाना सुबह 30 मिनट चलने से हृदय संबंधित किसी भी तरह की कोई तकलीफ आपको जीवन भर में कभी नहीं आएगी. इससे कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का स्तर भी कम होता है. दिल की गंभीर बीमारियों में 20% तक कम हो जाती है.
आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति में शुगर की समस्या (Deceased of Sugar Level) देखने को मिलती है. ऐसे में रोजाना मॉर्निंग वॉक करने से शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है. कई शोधों के अनुसार नियमित टहलने से शुगर लेवल नियंत्रित (Sugar Level Controlled) होता है. कम से कम 15 मिनट पैदल चलने से पाचन क्रिया बेहतर होती है और शुगर अनियंत्रित नहीं होता.
• जोड़ों के दर्द में आराम