छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में गोंडवाना कप का आयोजन, 15 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - raipur latest news

गोंडवाना कप का आयोजन सोमवार से रायपुर में किया जा रहा है जो 10 जनवरी तक चलेगा. इसमें इनाम की राशि 2.5 लाख रखी गई है.

गोंडवाना कप का आयोजन
गोंडवाना कप का आयोजन

By

Published : Jan 6, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 9:59 PM IST

रायपुर:राजधानी के वीआईपी क्लब और यूनियन क्लब में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में गोंडवाना कप ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें इनाम की राशि 2.5 लाख रखी गई है. यह टूर्नामेंट 6 से 10 जनवरी तक खेला जाएगा.

राजधानी में गोंडवाना कप का आयोजन

15 राज्यों से आए खिलाड़ी लेंगे भाग
गोंडवाना कप की शुरुआत 1937 में हुई थी, जिसके बाद 2010 से छत्तीसगढ़ में खेला जा रहा है. वहीं 6 जनवरी को रायपुर में इसकी शुरुआत हुई है, जिसमें देश के 15 राज्यों से आए हुए लगभग 50 से 60 खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स दोनों तरह के मैच खेला जाएगा. जिसमें सिंगल्स की शुरुआत सोमवार से हुई है. वहीं डबल का मैच मंगलवार से खेला जाएगा.

पढ़े: चुनाव आयोग के सामने धरने पर बैठे BJP नेता, मेयर चुनाव की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग

10 जनवरी को होगा फाइनल
टेनिस कोच रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया गया कि इस तरह के टेनिस मैच छत्तीसगढ़ में आयोजित करने से यहां की खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. पूरे देश से आए हुए खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है. इसका फाइनल 10 जनवरी को खेला जाएगा और इसके साथ ही टूर्नामेंट का समापन भी किया जाएगा.

Last Updated : Jan 6, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details