रायपुर:राजधानी के वीआईपी क्लब और यूनियन क्लब में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में गोंडवाना कप ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें इनाम की राशि 2.5 लाख रखी गई है. यह टूर्नामेंट 6 से 10 जनवरी तक खेला जाएगा.
15 राज्यों से आए खिलाड़ी लेंगे भाग
गोंडवाना कप की शुरुआत 1937 में हुई थी, जिसके बाद 2010 से छत्तीसगढ़ में खेला जा रहा है. वहीं 6 जनवरी को रायपुर में इसकी शुरुआत हुई है, जिसमें देश के 15 राज्यों से आए हुए लगभग 50 से 60 खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स दोनों तरह के मैच खेला जाएगा. जिसमें सिंगल्स की शुरुआत सोमवार से हुई है. वहीं डबल का मैच मंगलवार से खेला जाएगा.