कांकेरः शहर के ट्राइबल कॉलोनी के एक घर में शॉर्टसर्किट से भीषण आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा जा सका.
कांकेरः शॉर्टसर्किट से घर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला - आदिम जाति कल्याण विभाग
ट्राइबल कॉलोनी के एक घर में शॉर्टसर्किट से भीषण आग लग गई. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा जा सका.
कांकेर
जानकारी के अनुसार विजय बंजारे नामक व्यक्ति के घर में रखे फ्रिज के पीछे हिस्से में अचानक शॉर्टसर्किट हुई, जिससे देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. हालांकि हादसे के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था.
आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल घटना से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.