छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरिया ठंड पूरे शबाब पर, क्षेत्र में बिछी बर्फ की चादर

जशपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. क्षेत्र में पारा 1 से 2 डिग्री के आस-पास जा पहुंचा है. ठंड के कारण जशपुर में बर्फीली चादर बिछने लगी है. वहीं जशपुरांचल में ठिठुरन भरी ठंड से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है.

By

Published : Dec 28, 2019, 1:08 PM IST

जशपुर में कड़ाके की ठंड
जशपुर में कड़ाके की ठंड

जशपुर: दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जशपुरिया ठंड अपने पूरे शबाब पर है, जिले के कुछ हिस्से में पारा 1 से 2 डिग्री के आस-पास जा पहुंचा है. इस क्षेत्र में सुबह बर्फ की चादर बिछने लगी है. जशपुर शहर सहित बगीचा, मनोरा, पंडारापाठ क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

जशपुर में कड़ाके की ठंड
बर्फ की चादर

जशपुरांचल इन दिनों शीत लहर की चपेट में
शहर सहित पूरा जशपुरांचल इन दिनों शीत लहर की चपेट में है. अंचल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों में बर्फीली चादर बिछने लगी है.

कड़ाके की ठंड

शनिवार की सुबह शहर में गाड़ियों की छतों सहित मैदानों में बर्फ की चादर बिछी देखी गई, शहर में लोगों की गाड़ियों पर सूर्य निकलते तक बर्फ जमी मिली.

बर्फ की चादर

वहीं पंडरापाठ क्षेत्र में भी खेतों और जंगलों में बर्फ की चादर देखने को मिली. जशपुरांचल में ठिठुरन भरी ठंड से अब लोगों का हाल बेहाल हो गया है.

बर्फ की चादर

पढ़े: पेंड्रा-गौरेला इलाके में सुबह दिखाई दी बर्फ की चादर

बता दें कि जशपुर, पंड्रापाठ, सन्ना और बगीचा क्षेत्र में तापमान 1 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 11 से 13 डिग्री तक है. कपकपाने वाली इस ठंड से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. वहीं फसलों को भी नुकसान होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details