जशपुर: दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जशपुरिया ठंड अपने पूरे शबाब पर है, जिले के कुछ हिस्से में पारा 1 से 2 डिग्री के आस-पास जा पहुंचा है. इस क्षेत्र में सुबह बर्फ की चादर बिछने लगी है. जशपुर शहर सहित बगीचा, मनोरा, पंडारापाठ क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
जशपुरांचल इन दिनों शीत लहर की चपेट में
शहर सहित पूरा जशपुरांचल इन दिनों शीत लहर की चपेट में है. अंचल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों में बर्फीली चादर बिछने लगी है.
शनिवार की सुबह शहर में गाड़ियों की छतों सहित मैदानों में बर्फ की चादर बिछी देखी गई, शहर में लोगों की गाड़ियों पर सूर्य निकलते तक बर्फ जमी मिली.