बिलासपुर: पेंड्रा गौरेला इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से बेहाल हैं. आज सुबह कई इलाको में बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली. वहीं आने वाले दिनों में शीतलहर से लोगों को और भी परेशानी हो सकती है.
पढ़े: आज क्या है राजधानी रायपुर के मौसम का हाल ?
कोहरे के बाद मौसम साफ होने के साथ ही ठंड काफी बढ़ गई है. आज सुबह कई इलाको में बर्फ की सफेद चादर देखी गई. खेत खलिहानों में रखे पैरों के ढेर पर बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली. वहीं आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. वहीं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के अमरकंटक के तराई में बसे गौरेला पेंड्रा के ग्रामीण क्षेत्र में शीतलहर का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा.