छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के भांसी में ग्रामीण की हत्या, सरेंडर कर चुके नक्सलियों पर आरोप, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - हूंगा भास्कर

Villager murdered in Bhansi of Dantewada दंतेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के कारण एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई .इस हत्याकांड में दो सरेंडर कर चुके नक्सलियों के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है.

Villager murdered in Bhansi of Dantewada
दंतेवाड़ा के भांसी में ग्रामीण की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:55 PM IST

दंतेवाड़ा : भांसी थाना क्षेत्र के खुचेपाल में जमीन विवाद के कारण एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.वहीं इस हत्याकांड के बाद परिजनों ने दो सरेंडर कर चुके नक्सली और एक ट्रक ड्राइवर पर हत्या का आरोप लगाया है.वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.वहीं अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

क्या बात आ रही है सामने ?: इस मामले में जो बात निकलकर सामने आई है वो जमीन के सौदे से जुड़ी है.जिस व्यक्ति की हत्या की गई है,उसका नाम हूंगा भास्कर है. जो अपनी जमीन बेचना चाहता था. इसके लिए उसने पहले गांव के ही निवासी सुनील भास्कर से सौदा तय किया.लेकिन कुछ दिन बाद हूंगाराम का मन बदल गया.उसने अपनी जमीन बेचने से मना कर दिया.जिसके बाद हूंगा भास्कर और सुनील के बीच विवाद हुआ.

विवाद के कारण ही हत्या : परिजनों की माने तो जमीन बेचने के विवाद के कारण सुनील भास्कर ने गांव के सरेंडर कर चुके नक्सली बुधराम कड़ती और बुधराम कोर्राम के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की.इसके बाद गुरुवार देर रात हूंगा भास्कर के घर गया.जहां एक बार फिर जमीन बिक्री को लेकर विवाद हुआ.विवाद के दौरान ही सुनील भास्कर ने साथियों के साथ मिलकर हूंगा भास्कर पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच बचाव के लिए हूंगा की पत्नी भी आई. उस पर भी टांगिया से वार कर दिया. जिसे भी गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ कर थाना पहुंचाया और रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं.

भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें
प्रधानमंत्री आवास योजना का लेना चाहते हैं लाभ, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में साय सरकार, डिप्टी सीएम ने बताया नए मंत्रियों का शपथग्रहण कब

ABOUT THE AUTHOR

...view details