बेमेतरा: शीतलहर की वजह से जिले के स्कूलों में 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से संचालित कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा.
तय तारीख में ही सम्पन्न होगी परीक्षाएं
बता दें, जिले में कड़ाके की ठंड और बारिश को देखते हुए कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, मदरसों में 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से संचालित कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाएं तय तारीख में ही सम्पन्न होगी.