छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 और 4 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी, खुली रहेंगी आंगनबाड़ी

शीतलहर की वजह से बेमेतरा के सभी स्कूलों में 3 और 4 जनवरी को छुट्टी घोषित किया गया है. लेकिन कड़कड़ाती ठंड के बावजूद नौनिहाल सुबह 8.30 बजे आंगनबाड़ी जा रहे हैं.

3 और 4 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी, खुली रहेंगी आंगनबाड़ी
3 और 4 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी, खुली रहेंगी आंगनबाड़ी

By

Published : Jan 2, 2020, 11:32 PM IST

बेमेतरा: शीतलहर की वजह से जिले के स्कूलों में 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से संचालित कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा.

3 और 4 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी

तय तारीख में ही सम्पन्न होगी परीक्षाएं
बता दें, जिले में कड़ाके की ठंड और बारिश को देखते हुए कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, मदरसों में 3 और 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से संचालित कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाएं तय तारीख में ही सम्पन्न होगी.

पढ़े: कोरबा में हाड़ कंपाने वाली ठंड, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

अब सवाल यह है कि कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को 2 दिनों की छुट्टी दी गई है. तो आंगनबाड़ी में जाने वाले मासूमों पर शासन और प्रशासन कठोर क्यों है. जिले में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद नौनिहाल सुबह 8.30 बजे आंगनबाड़ी जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details