Munger News: मुंगेर में चलंत लोक अदालत का आयोजन, 12 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा
मुंगेर:बिहार के मुंगेर विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर परिसर में चलंत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नंद किशोर ने की और इसका संचालन जमालपुर सीओ अरशद मदनी ने किया. शिविर में बिहार विधिक संघ प्राधिकार, पटना के न्यायालय सदस्य मृत्युंजय कुमार सिंह,अधिवक्ता सदस्य अभिजीत कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता रामाधार सिंह उपस्थित थे. शिविर में 12 मामलों को ऑन द स्पोट निपटारा किया गया. मौके पर बीडीओ नंद किशोर ने कहा कि चलंत लोक अदालत के गांव व शहर में पहुंचने से फौजदारी, दीवानी,राजस्व संबंधी सहित अन्य मामलों का आपसी समझौता से निपटारा हो जाता है.मंगलवार को जमालपुर,धरहरा और सदर प्रखंडों में शिविर लगाया गया है. हालांकि जमालपुर में 12 लोगों के बीच सहूलियत के साथ मामलों का निष्पादन किया गया है. गौरतलब है कि चलंत लोक आदालत शिविरि खड़गपुर अनुमंडल के टेटिया बंबर,हवेली खड़गपुर और बरियारपुर प्रखंड में आयोजित किया गया.