बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

'अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे हे ननदी दियारा जला द', सोनपुर मेले में देवी ने बांधा समां - भोजपुरी गायिका देवी

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Nov 13, 2022, 7:50 AM IST

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के मंच से भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर देवी ने लोकगीतों प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया. भोजपुरी गानों में अपने बेहतरीन आवाज में लोकगीत गाने के साथ-साथ अश्लीलता से परहेज करने के लिए भी देवी को जाना जाता है. सोनपुर मेला के मंच पर अपने गानों की शुरुआत देवी ने अपने सुपरहिट भोजपुरी पारंपरिक गीत "अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे है ननदी दीयारा जला द" से किया. हल्के फुल्के ठुमको के बीच देवी के गीतों का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया. इससे पहले मेला के मंच पर प्रतीक चिह्न देकर सारण जिला प्रशासन की ओर से देवी का स्वागत किया गया. इसके बाद देवी ने एक के बाद एक आधे दर्जन से ज्यादा पारंपरिक लोकगीत की प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details