बिहार

bihar

पूर्व आईपीएस राकेश मिश्रा

ETV Bharat / videos

Jan Suraaj: जन सुराज मेधा छात्रवृत्ति के लिए 100 छात्राओं का चयन, 5 मई को मिलेगा सर्टिफिकेट

By

Published : May 3, 2023, 12:19 PM IST

पटना: जन सुराज अभियान का पहला संकल्प दिवस मनाया गया. 2 मई 2022 को प्रशांत किशोर ने ट्वीट के माध्यम से जन सुराज अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की थी. इस अवसर पर जन सुराज के पटना स्थित कार्यालय में 6 सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों ने जन सुराज अभियान को अपना समर्थन देते हुए प्रशांत किशोर की टीम को ज्वाइन किया है. पूर्व आईपीएस राकेश मिश्रा ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए और छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के मकसद से जन सुराज मेधा छात्रवृति की शुरुआत की गई है. इसके तहत 100 छात्राओं का चयन हो चुका है. जिन्हें छात्रवृत्ति के तौर पर निश्चित राशि दी जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 85000 छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिसमें से 49569 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. परीक्षा में कुल 13000 छात्राएं शामिल हुईं, जिसमें से फिर व्यक्तिगत इंटरव्यू के बाद 100 मेधावी छात्राओं को चुना गया है. इन छात्राओं को 5 मई को सर्टिफिकेट और छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details