औरंगाबाद: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी, छात्रों ने लिया प्राइवेट ट्यूशन का सहारा
औरंगाबाद में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के शिक्षकों की हड़ताल जारी है. शिक्षकों की हड़ताल पर जाने के चलते स्कूली छात्रों ने अपनी सिलेबस पूरा करने के लिए गांवों में प्राइवेट ट्यूशन का सहारा लिया है. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने छात्रों से बात कि उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में हड़ताल के कारण ताला बंद है. लेकिन उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए वे साइड से पढ़ाई जारी रखे हुए हैं. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक किसी भी किमत पर हड़ताल नहीं खत्म करेंगे.