ईटीवी भारत की खबर पर मुहर, एनआईओएस से D.El.Ed अभ्यर्थियों के नियोजन पर फैसला बाकी
बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, लेकिन एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों को मौका मिलेगा या नहीं इस पर फैसला अब तक नहीं हो पाया है. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अब ईटीवी भारत के हाथ वह एक्सक्लूसिव पत्र लगा है. जो पत्र शिक्षा विभाग की तरफ से एनसीटीई को भेजा गया है. जिसमें शिक्षा विभाग ने एनसीटीई से मार्गदर्शन मांगा है कि बिहार सरकार जो D.El.Ed कोर्स कराती है, क्या एनआईओएस डीएलएड करने वालों की डिग्री उसके समकक्ष है या नहीं?