जमुईः लॉक डाउन के बावजूद घर से बाहर निकले श्रद्धालु, नदी घाट पर भगवान भाष्कर को दिया अर्घ्य
जमुईः एक तरफ विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और देश में 21 दिन का लॉक डाउन है. घर में ही रहने की सलाह दी गई है. इन सब के बीच चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व के तीसरे दिन आज छठ व्रती श्रद्धालु घर से बाहर निकले और डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. वहीं, कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रती पारण करेंगे. वहीं, लोगों ने सोशल डिस्टेंशिंग का भी ख्याल रखा.