डूब गई सब्जी की फसल, कर्ज लेकर दोबारा कर रहे खेती, बोले- 'वोट डालने के पहले करेंगे विचार'
दरभंगाः पहले कोरोना की मार उसके बाद भीषण बाढ़ ने दरभंगा जिले के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी. बहादुरपुर के गेहुमी गांव के किसानों ने बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती की थी, लेकिन दो-दो बार आई बाढ़ ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. सरकार की ओर से उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला, इसके बावजूद किसान फिर से कर्ज लेकर सब्जी की खेती करने में जुट गए हैं. इसी बीच विधानसभा चुनाव भी आ गया और नेताजी किसानों के दरवाजे पर वोट मांगने भी पहुंचने लगे हैं. बहादुरपुर में तीसरे चरण में चुनाव होना है. ईटीवी भारत के लोकप्रिय कार्यक्रम 'बोल बिहार बोल' के तहत ईटीवी के संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने गेहुमी के सब्जी उत्पादक किसानों से बात की तो पता चला कि लोकतंत्र के महापर्व को लेकर इन गरीब किसानों में उत्साह तो है, लेकिन इस बार के चुनाव में ये सोच-समझ कर वोट देंगे. किसानों ने कहा कि दो-दो बार बाढ़ आई. इन खेतों में कद्दू, नेनुआ, भिंडी, करेला जैसी सब्जियों की फसल इन्होंने लगाई थी. बाढ़ ने सब बर्बाद कर दिया. एक-एक किसान को 50-50 हजार तक का नुकसान हुआ. इनको एक पैसा भी मुआवजा आज तक नहीं मिला. इसके बावजूद ये किसान दोबारा कर्ज लेकर सब्जी की खेती करने में जुटे. किसानों ने कहा कि खेती ही उनका कर्म है और वे इसे नहीं छोड़ सकते हैं.