बिहार

bihar

पटना में जेईई एडवांस की परीक्षा संपन्न

ETV Bharat / videos

JEE Advanced Exam: जेईई एडवांस की परीक्षा संपन्न, गणित और केमिस्ट्री ने छात्रों को उलझाया

By

Published : Jun 4, 2023, 9:50 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में जेईई एडवांस की परीक्षा (JEE Advanced Exam In Patna) संपन्न हो गई. यह परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में ऑनलाइन बोर्ड में दो शिफ्ट में आयोजित की गई. सुबह 9:00 से 12:00 के बीच पेपर वन की परीक्षा आयोजित की गई. पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर वन में गणित और पेपर टू में केमिस्ट्री के पैराग्राफ वाले प्रश्नों ने उन्हें काफी उलझाया. परीक्षार्थी आयुष ने बताया कि पेपर वन के तुलना में पेपर टू उन्हें आसान लगा. परीक्षार्थी हिमांशु ने बताया कि उन्हें पेपर वन आसान लगा और पेपर टू टफ लगा. पेपर 2 के क्वेश्चन बनाने में दिमाग अधिक लगे क्योंकि इसमें पैराग्राफ देकर उससे सवाल पूछे गए थे. फहद ने बताया कि परीक्षा उनका अच्छा गया है. मॉडरेट टू टफ लेवल का क्वेश्चन था. जेईई एडवांस का जो लेवल है उस लेवल का क्वेश्चन था. भरोसा है कि पेपर अच्छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details