Jehanabad News: शिक्षकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च, शामिल हुए बीजेपी MLC जीवन कुमार
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले के बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के प्रतिरोध मार्च में गया से चुनाव जीते बीजेपी के एमएलसी जीवन कुमार शिक्षकों के प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए. जहां उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार में बैठे लोगों ने यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनने के बाद शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे. सरकार बनने के बाद यह महागठबंधन की सरकार शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है और सरकार के द्वारा जो काला कानून लाया गया है, उसी के विरोध में हम प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि अध्यापक नियमावली 2023 जो लाई गई है, यह पूरी तरह से काला कानून है. जिस शिक्षक की उम्र 50 -55 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है, वैसे लोग अब सरकार के द्वारा लाए कानून के तहत परीक्षा दे यह कहां का न्याय है. हम इस कानून को नहीं चलने देंगे हम सरकार से मांग करते हैं कि यह वादाखिलाफी सरकार तुरंत वापस ले और आपने जो वादा किया था कि सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देगें, उस वादे के अनुसार सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा तुरंत दें नहीं तो आगे यह आंदोलन और भी तेज होगा हम इस मामले में पीछे हटने वाले नहीं हैं.