Chapra News: छपरा में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बोले-'पीएम से भारत रत्न देने की मांग करूंगा'
छपरा सारण:छपरा नगर निगम के सभागार में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई. जिला भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. सारण के सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन समाज की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ लड़ी, विधवा विवाह के पक्ष में वह थे हमें उनके जीवन दर्शन आत्मसात करने कि आवश्यकता है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज में वह कर दिखाया जो किसी इंसान के बस के बाहर की बात थी उन्होंने समाज को नई दिशा दी है. भाजपा से संत महापुरुषों का वंदन अभिनंदन करती है. जिन्होंने समाज की नई दिशा देने का काम किया. मैं उन्हें भारतरत्न देने की भी मांग प्रधानमंत्री से करूंगा. विरोधी दल भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि भाजपा महात्मा ज्योतिबा फुले के पूरे जीवन दर्शन को आत्मसात करती और देश के प्रधानमंत्री महात्मा ज्योतिबा फूले के सपने को पूरा कर रहे हैं.