बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: 7 साल पहले घर छोड़ कर चला गया था युवक, अब संदिग्ध स्थिति में मिला शव

बिहार के बेतिया जिले के रैन बसेरा में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत (Young Man Died In Bettiah) हो गई. मृत युवक सात साल पहले ही घर छोड़ कर रैन बसेरा में रहता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

बेतिया में एक युवक की संदिग्ध मौत
बेतिया में एक युवक की संदिग्ध मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 2:30 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा के पास की है, जहां एक 26 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र सतगड़िया वार्ड नंबर 3 निवासी पारस पटेल के पुत्र अशोक पटेल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:Mandi Crime News: संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत, पुलिस ने चिट्टे की ओवरडोज की जताई आशंका

युवक की संदिग्ध स्थिति में मौतः घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृत युवक के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में थाना पहुंचे और पूरी बात बताई.

सात साल से घर नहीं गया था युवक: परिजनों ने बताया कि युवक अशोक पटेल बेतिया बस स्टैंड रैन बसेरा में रहता था, सात साल पहले ही वह घर छोड़कर चला गया था. कुछ दिन पहले हमलोग उसे वापस लेने भी आए थे लेकिन वो हमारे साथ नहीं आया. अब पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

नशा और बिमारी की वजह से मौत: घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि युवक नशेड़ी लगता है. इस बारे में जब आस-पास के लोगों से बात की गई तो पता चला कि वह कई दिनों से यहां पर रहता था, बीमारी के कारण इसकी देर रात मौत हो गई.

"शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों के बारे में पता चल सकेगा. लोगों ने बताया है कि वो नशे का आदी था. पूरी जांच की जा रही है"-राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष

Last Updated : Oct 17, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details