बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 104 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

बेतिया उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया वार्ड 9 में छापेमारी कर 104 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

smuggler arrested in bettiah
smuggler arrested in bettiah

By

Published : Feb 4, 2021, 4:48 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 104 बोतल विदेशी शराबभी बरामद की गई है. बेतिया उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया वार्ड 9 में छापेमारी की थी.

शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पूर्वी करगहिया के प्रमोद साह के घर पर छापेमारी की गई. वहां से 104 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. मौके से धंधेबाज प्रमोद साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-इंडो-नेपाल सीमा खुलने से दोनों देशों के नागरिकों में खुशी की लहर, शुरू हुआ मिलने मिलाने का दौर

जांच जारी
वहीं उत्पाद विभाग की टीम जानकारी जुटा रही है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी. टीम ने पूछताछ के बाद प्रमोद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के निरीक्षक राजकुमार चौधरी, रूपेश कुमार आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details