भूतनाथ काॅलेज का प्रोवीसी ने किया निरीक्षण बगहा : बिहार के बगहा में बाबा भूतनाथ कॉलेज का बीआरएबीयू के प्रोवीसी प्रो रविंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान कुलपति ने सभी कक्षाओं का जायजा लिया और बच्चों से बातचीत की. वहीं महविद्यालय के कुछ शिक्षकों ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है कि प्रतिकुलपति ने शिक्षकों से मुलाकात नहीं की. शिक्षकों ने कहा, सिर्फ प्रिंसिपल और सेक्रेटरी से मिलकर चले गए, उनकी समस्याओं से रूबरू होना मुनासिब नहीं समझा.
ये भी पढ़ें : Motihari News : छात्रों का एमएस काॅलेज में हंगामा.. प्रिंसिपल पर फेंकी स्याही, घंटों बनाए रखा बंधक
काॅलेज प्रबंधन को दिये कई निर्देश : प्रति कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार ने काॅलेज के निरीक्षण के क्रम में कॉलेज प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने क्लासरूम में जाकर छात्र छात्राओं से रूबरू हुए और शिक्षा ग्रहण कर बेहतर भविष्य बनाने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के दर्जनों शिक्षक प्रोवीसी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे, लेकिन महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो. सुबोध कुमार ने प्रतिकुलपति से शिक्षकों को नहीं मिलने दिया. इससे शिक्षक अक्रोशित हो गए.
शिक्षकों से नहीं मिले प्रोवीसी : शिक्षकों का आरोप है कि उनलोगों को लंबे समय से वेतन नहीं दिया जाता है. जबकि कॉलेज की सालाना आमदनी तकरीबन 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इस आमदनी में से 70 फीसदी शिक्षकों के वेतन मद में देना है और 30 फीसदी राशि महाविद्यालय के विकास पर खर्च करना है. इस बाबत शिक्षकों ने पटखौली थाना में मामला दर्ज करते हुए शिक्षकों के वेतन मद की राशि हड़पने और वित्तीय अनियमितता का मुकदमा दायर किया हुआ.
"प्रोवीसी काॅलेज में आए थे, लेकिन यहां उनके आने का उद्देश्य समझ में नहीं आया. क्योंकि विवि का कोई भी पदाधिकारी किसी काॅलेज में जाता है तो वहां के शिक्षकों से मुलाकात करता है. शिक्षकों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करता है, क्योंकि हमलोग अनुदानित काॅलेज के शिक्षक हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ".- ज्ञानेश्वर गौतम, प्रोफेसर
'काॅलेज को नहीं बनाए राजनीतिक अखाड़ा' : कुछ शिक्षकों द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर उच्च न्यायालय में भी सुनवाई हो रही है. शिक्षकों का आरोप है की उन्हें वेतन की बजाय सिर्फ अनुदान दिया जाता है और अनुदान की राशि में से भी महाविद्यालय प्रबंधन 20 से 25 प्रतिशत राशि काट ली जाती है. वहीं प्रति कुलपति प्रो. डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने आज बाबा भूतनाथ महाविद्यालय का निरीक्षण किया ताकि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता बनी रहे. इसके लिए उन्होंने कॉलेज के प्रधानाध्यापक और सचिव को दिशा निर्देश भी दिया हैं.
"छात्र छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी कराने की आनिवार्यता पर बल दिया है. कॉलेज में राजनीति हो रही है इससे पढ़ाई पर असर न पड़े. शिक्षण संस्थान को राजनीति का अखाड़ा न बनाते हुए सिर्फ बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर बल दिया जाना चाहिए".-प्रो. डॉ रविंद्र कुमार, प्रति कुलपति, बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर