बेतिया:बिहार के बेतियामें जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामले को शांत कराने गई पुलिस से ग्रामीणों ने झड़प शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जब इससे भी बात नहीं बनी तब दारोगा जी पिस्टल निकालकर लहराने लगे. पिस्टल हाथ में देखते ही ग्रामीण पीछे हटने लगे. तब जाकर मामला शांत हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:Bagaha News: कटावरोधी कार्य में अनियमितता को लेकर पूर्व मुखिया और ठेकेदार भिड़े, मारपीट का VIDEO वायरल
पुलिस ने किया लाठीचार्ज:घटना बलथर थाना क्षेत्र के गौरीपुर शेख टोला की है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों पक्ष से आवेदन लेकर बलथर थाना पहुंचे. जिसको लेकर बलथर थाने में पदस्थापित एएसआई राजीव कुमार ने जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के बाद दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया. उसके बाद दोनों पक्षों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटा भेज दिया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा बेतिया रेफर कर दिया गया.
"गौरीपुर शेख टोला में जमीन विवाद के मामले को शांत करा दिया गया है. दोनों पक्ष से आवेदन थाना पर मिल गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-राजीव कुमार, मैनाटांड़ इंस्पेक्टर
ग्रामीण और पुलिस में झड़प:घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग घायल का इलाज करने बेतिया न जाकर दोनों पक्ष घर वापस लौट गये. फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई राजीव कुमार के साथ ग्रामीणों से झड़प हुई. जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. जब मामला शांत नहीं हुआ तो मौके पर मौजूद एएसआई राजीव कुमार ने पिस्टल निकाल ली. तब जा कर मामला शांत हुआ.