बेतिया: गौनाहा रेफरल अस्पताल में कोरोना का टीका लेने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. लोग बगैर दूरी बनाए ही टीका लगवाते हुए देखें गए. वहीं स्थिति बिगड़ने पर स्थानिय थाना को बुलाना पड़ा. सूचना पर पहुंचे सीओ और गौनाहा पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: BJP सांसद अजय निषाद ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज
गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां
बता दें कि लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस प्रशासन का मदद लेना पड़ा. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशि कुमार ने बताया कि कोविड-19 के जांच और टीका लेने के लिए लोग लाइन में खड़े तो थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:कैमूरः वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मियों का रुकेगा वेतन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
सीओ अमित कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका लेने और कोरोना जांच कराने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही कतारबद्ध होकर जांच और टीका लगवाने की बात कही.