बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: टीका लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां, CO ने की अपील

9 मई से 18+ वाले लोगों को टीका लगना शुरू हो गया है. इस टीकाकरण अभियान में बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच भी रहे हैं. वहीं गौनाहा रेफरल अस्पताल में लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई.

गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते लोग
गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करते लोग

By

Published : May 10, 2021, 5:33 PM IST

बेतिया: गौनाहा रेफरल अस्पताल में कोरोना का टीका लेने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. लोग बगैर दूरी बनाए ही टीका लगवाते हुए देखें गए. वहीं स्थिति बिगड़ने पर स्थानिय थाना को बुलाना पड़ा. सूचना पर पहुंचे सीओ और गौनाहा पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: BJP सांसद अजय निषाद ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज

गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां
बता दें कि लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस प्रशासन का मदद लेना पड़ा. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशि कुमार ने बताया कि कोविड-19 के जांच और टीका लेने के लिए लोग लाइन में खड़े तो थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:कैमूरः वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मियों का रुकेगा वेतन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
सीओ अमित कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका लेने और कोरोना जांच कराने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही कतारबद्ध होकर जांच और टीका लगवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details