बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा, जीएमसीएच में तोड़फोड़

जिले के सबसे बड़े गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर जमकर हंगामा व तोड़फोड़ हुआ है. मरीज की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश अस्पताल प्रशासन पर फूट पड़ा और परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 9, 2021, 6:40 PM IST

बेतिया: जीएमसीएच में इलाज के दौरान मरीज की मौत होने के चलते परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया. वहीं, परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया. जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार से एम्स पहुंचा परिवार, नहीं मिला इलाज

गुरुवार को गंभीर हालत में कराया था भर्ती
दरअसल, नगर के बसवरिया मोहल्ले के धुनियापट्टी के रहने वाले दिलजान को देर रात गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराया था. जिसकी मौत शुक्रवार दोपहर को हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ की. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

वहीं, हंगामा कर रहें परिजनों में से एक युवक को गंभीर चोट लगी है. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड द्वारा उसकी पिटाई की गई है. जिसे ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल प्रशासन पर लगते आ रहे हैं लापरवाही के आरोप
बता दें कि जीएमसीएच में आए दिन अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आते रहता है, लेकिन इन सबके बावजूद अस्पताल प्रशासन बुनियादी सुविधा सहित तमाम तरह की चीजों में लापरवाही बरतते हैं. एक सप्ताह पहले भी इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिया था. अब तक उस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली : सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पांच भर्ती

यह भी पढ़ें: हृदय में छेद के साथ जन्मे 21 बच्चे इलाज के लिए अहमदाबाद भेजे गए, अभिभावक खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details