पश्चिमी चंपारण: तीन विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बेतिया, चनपटिया और नौतन विधानसभा के प्रत्याशी दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन करेंगे.
दूसरे चरण में 3 सीटों पर चुनाव
जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र उप विकास आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे. जबकि बेतिया के लिए नामांकन अनुमंडल अधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय और नौतन विधानसभा क्षेत्र के लिए बेतिया के डीसीएलआर सह निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भरे जाएंगे.
उम्मीदवार के साथ 2 लोगों को जाने की अनुमति
नामांकन प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आधा दर्जन ड्रंप गेट बनाए गए हैं. सभी ड्रंप गेट पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बलों की तैनाती की गई है. निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के अलावा दो व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति है.
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन
कोविड-19 को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार उम्मीदवार निर्वाचित अधिकारी के कार्यालय परिसर के बाहर दो वाहन ही ले जा सकेंगे. वहीं, नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में पर्याप्त जगह की व्यवस्था की गई है.