प. चंपारण: जल जीवन हरियाली मिशन को सफल बनाने के लिए सीएम ने किसानों से आगे आने की अपील की है. पर्यावरण सरंक्षण को लेकर शुरू किए गए जलजीवन हरियाली अभियान के तहत नीतीश कुमार ने किसानों से खेतों में पराली न जलाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर हमें जीवन बचाना है तो हमें जल की रक्षा करनी है. जल को बचाना है. उन्होंने कहा कि अगर जल और हरियाली है, तभी हमारा जीवन सुरक्षित है.
'सभी को आना होगा आगे'
नीतीश कुमार ने इसके साथ ही इस मिशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए शराबबंदी के तर्ज पर इस अभियान के लिए भी मानव श्रृंखला बनाकर पूरी दुनिया को संदेश देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा. उन्होंने लोगों को समझाया कि जल जीवन हरियाली का मकसद पर्यावरण संतुलन को बरकरार रखना है.