बगहा:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की गोलीबारी में रामनगर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए (Militants shot Bagaha laborer in Pulwama). जिनका इलाज पुलवामा के अस्पताल में चल रहा है. इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना शनिवार की रात साढ़े साथ बजे की है. युवक मजदूरी कर वापस लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकियों ने फिर बाहरी मजदूर को मारी गोली, भर्ती
बिहार के मजदूर को आतंकियों ने मारी गोली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा अंतर्गत खरपोरा रतनपुरा में आतंकवादियों ने दो बिहारी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों का इलाज पुलवामा के अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, एक मजदूर की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक उसे तीन गोलियां लगी हैं. एक मजदूर के कंधे को छूती हुई गोली निकल गई. मजदूरों ने फोन पर बताया कि एक साथ बिहार और नेपाल के कई मजदूर काम लर वापस लौट रहे थे तभी यह घटना घटी.
बगहा के रहने वाले हैं दोनों मजदूर: दोनों घायल मजदूर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर थाना के मन्गुराहा के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान शमशाद पुत्र इस्लाम शेख और फैजान कादरी पुत्र फैयाज कादरी के रूप में की गई है. दरअसल बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के मंगुरहा देवराज से करीब आधा दर्जन युवा मजदूरी करने पुलवामा गए थे, जो कल देर शाम काम कर वापस लौट रहे थे, तभी आतंकियों के गोली का निशाना बन गए. शमशाद और फैजान को गोली लग गई. जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए काश्मीर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि फैजान की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन शमशाद कि हालत गंभीर है.