बेतिया: जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने 282 लाख से बनने वाली 638 योजनाओं और पोखर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया. वहीं उन्होंने कहा की सुरक्षित जीवन के लिए पर्यवारण को सुरक्षित रखना जरूरी है.
बेतिया: मदन साहनी ने 282 लाख से बनने वाली 638 योजनाओं और पोखर के जीर्णोद्धार का किया शुभारंभ
पूरे देश में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री ने जल-जीवन हरियाली की शुरूआत की है. इस योजना के सफल होने से आज जो हम जलवायु परिवर्तन का दंश झेल रहे है, वह इस तरह की कार्यक्रम से सफल होगा.
जल जीवन हरियाली अभियान
जिला समहरणालय के सभागार मे प्रभारी मंत्री मदन साहनी, नौतन विधायक नारायण साह, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिला के सभी वरीय अधिकारीयों और कई जन प्रतिनिधी पटना में मुख्यमंत्री के जल-जीवन हरियाली अभियान की शुरूआत का सीधा प्रसारण देख रहे थे. इस मौके पर जिला प्रभारी सह खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन साहनी ने बताया की जीवन के लिए हरियाली के साथ-साथ पानी की आवश्यकता है. इसके लिए हमे पेड़-पौधों को लगाना होगा.
बड़ी योजनाओं का हुआ शिलान्यास
वहीं उन्होंने यह भी कहा की पूरे देश में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री ने जल-जीवन हरियाली की शुरूआत की है. इस योजना के सफल होने से आज जो हम जलवायु परिवर्तन का दंश झेल रहे है, वह इस तरह की कार्यक्रम से सफल होगा. उन्होंने यह भी बताया की जो भी बड़े योजाना है. उसका भी शिलान्यास हुआ है. जिसमें ढाई खरब रूपये से यह योजना पूरा होगा और सभी योजना तीन साल के अंदर पूरा हो जाएगा.