बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः लड़कियों को मजबूत बनाने के लिए दिया गया निशुल्क प्रशिक्षण

पश्चिमी चंपारण के गौनाहा प्रखंड में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया. ठंड होने के बावजूद भारी संख्या में लड़कियां प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रही.

प्रशिक्षण प्राप्त करती लड़कियां
प्रशिक्षण प्राप्त करती लड़कियां

By

Published : Jan 25, 2021, 9:26 AM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में भारी शीतलहर के बावजूद थरुहट की लड़कियों में करियर संवारने का जुनून हावी है. आत्मनिर्भरता के लिए आकुल ये लड़कियां रविवार को गौनाहा प्रखंड के जमुनिया में देवनगर के खेल मैदान में बड़ी संख्या में जुटी. जहां लड़कियों को एक दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया. इसका आयोजन अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा के प्रदेश महासचिव निरंजन पंजियार के तत्वावधान में किया गया.

विशेषज्ञों ने दिए टिप्स

प्रशिक्षण के दौरान जिन लड़कियों का प्रदर्शन कमजोर पड़ा , उन्हें प्रशिक्षक के रूप में मौजूद सलेमपुर के सत्यनारायण प्रसाद और अभय कुमार, जमुनिया गुमस्ता चंद्रिका गुरो, किशोर कुमार गुरो, चंद्रकिशोर महतो आदि ने आवश्यक टिप्स दिए. जिनका लाभ लेकर अन्य लड़कियां भी अपनी तैयारी को प्रभावशाली बना रही हैं. प्रशिक्षण के दौरान थरुहट की बच्चियों में शिक्षा व करियर के प्रति सजगता का सराहनीय भाव देखते बना. लड़कियों को विशेषज्ञों की देखरेख में फील्ड में दौड़ लगाया, साढ़े तीन फीट की ऊंची कूद के दौरान लड़कियों ने अपनी दक्षता प्रदर्शित की. उन्हे गोला फेंक सहित अन्य प्रशिक्षण भी दिए गए. इस प्रशिक्षण में भागीदारी के लिए 30 लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें-'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था

"शिविर में प्रतिभागी थरुहट की लड़कियों ने स्वाभिमान बटालियन में नियुक्ति का सपना संजोये रखा है. इसके लिए वह निरंतर प्रयत्नशील हैं. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी लड़कियों की एक घंटे तक दौड़ कराई गई. इस दौड़ में शामिल प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था." -निरंजन पंजियार, प्रदेश महासचिव भाजपा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details