बेतिया: बिहार में ठंड बढ़ते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है. जिलों से आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान से लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया.
पुलिस लाइन से 500 मीटर दूरी पर चोरी: मिली जानकारी के अनुसार, चोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के समीप हुई है. बताया जा रहा कि पुलिस लाइन से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़कर दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर, नगदी समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली है.
स्टेशनरी दुकान को बनाया निशाना:बताया जा रहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास एक स्टेशनरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी की गई. दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह रात को 9 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था. सुबह उसे फोन पर सूचना मिली कि दुकान में चोरी हुई है.
आगे का ताला टूटा मिला:सुबह जब वह दुकान आया तो देखा कि दुकान के आगे का ताला टूटा हुआ है. दुकान में रखा लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल के कुछ एसेसरीज और दुकान में रखें लगभग 15 हजार रुपए नगदी समेत कई सामान गायब है. दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है.
"मैं राज की तरह देर रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. सुबह मुझे फोन पर सूचना मिली की मेरे दुकान में चोरी हुई है. मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. साथ ही दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल के कुछ एसेसरीज और दुकान में रखें लगभग 15 हजार रुपए नगदी समेत कई सामान गायब है." - राजेश कुमार, पीड़ित दुकानदार
ठंड में बढ़ी चोरी की घटना: बता दे की ठंड में चोरी की वारदात बढ़ गई है. ठंड में कोहरे की वजह से आसपास दिखाई नहीं देने के कारण कर कई घरों व दुकानों में चोरी की घटना हो रही हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि दुकान पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में ठंड के दौरान बढ़ा चोरों का आतंक, ज्वेलरी बर्तन की दुकान से की लाखों की चोरी