बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए (Corona Update of West Champaran) है. सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव मिले लोग अपने घरों में होम क्वारंटाइन में हैं. उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए चिकित्सकों की टीम उनके संपर्क में है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का विस्फोटक INTERVIEW: 'हम नीतीश के साथ हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है'
मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मिले लोगों में डीएम आवास पर तैनात एक कर्मी, जीएमसीएच के दो कर्मी तथा एसएसबी जवान भी शामिल हैं. इनके अलावे, नगर के इलमराम चौक, परवतिया टोला, क्रिश्चन क्वार्टर, खुशी टोला में एक-एक संक्रमित मिले हैं. वहीं, सिरिसिया ओपी, चंद्रपुर, बिनवलिया, खड्डा में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं.
पश्चिमी चंपारण जिले के पिछले आंकड़े के मुताबिक अब संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है. GMCH में कोरोना मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था है कि नहीं इसके लिए जीएमसीएच का डीएम कुंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया. ऑक्सीजन की सप्लाई कैसी है.
'हमारे यहां ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था है. मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.'- कुंदन कुमार, डीएम