बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नगर पंचायत की स्वच्छता का फिर लिया जाएगा सिटीजन फीडबैक

चनपटिया में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सिटीजन फीडबैक के विकल्प के रुप में शुरू कर दिया है. वहीं, दीनदयाल अंत्योदय मिशन योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ.

स्वच्छता सर्वेक्षण
नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण

By

Published : Feb 15, 2021, 7:04 PM IST

पश्चिम चंपारण: चनपटिया में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सिटीजन फीडबैक के विकल्प को शुरू कर दिया गया है. इस आधार पर नगर पंचायत की स्वच्छता रैंकिग तय की जाएगी. इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है.

पढ़ें:बेतिया: राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने किया अनुमंडलीय अस्पताल के पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण

स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम संपन्न, लोगों को किया गया जागरुक
चनपटिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में दीनदयाल अंत्योदय मिशन योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के दीदीयों ने वार्ड में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया. जहां कचरों का अंबार था. वहां साफ-सफाई की गई. जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दीदियों ने साफ-सफाई के गुर सिखाए.

दीदियों ने बताया कि अपने घर और आस-पास हमेशा साफ रखना चाहिए. साथ ही साथ साफ कपड़े पहनने, रोज नहाने और मच्छरदानी के इस्तेमाल करने की जानकारी दी गयी. लोगों को खुले में शौच करने की बजाय शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी गयी.

पढ़ें:मिसाल: किसी की ईंट, किसी का बालू, जनसहयोग से बन गया थाना

क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर पंचायत ईओ शिवांशु का कहना है कि बीते साल की तरह इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की प्रक्रिया चल रही है. विगत वर्षों में नगर पंचायत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार आम लोगों के सहयोग से सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है. हमारे द्वारा स्वच्छता संबंधित जो भी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाती है. उसका हकीकत जानने के लिए केंद्रीय टीम जांच करती है. आम जनता से सवाल पूछकर फीडबैक लेती है. इसके आधार पर स्वच्छता रैंकिग तय की जाती है. शहरी क्षेत्र में कई स्तर से इस पर कार्य हो रहा है और समूह की महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details