बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया नगर परिषद कोरोना को लेकर करवा रहा शहर में सैनिटाइजेशन

राज्य में फिर से लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद नगर परिषद की ओर से शहर का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. नगर परिषद की ईओ रीता देवी खुद अपनी देखरेख में सैनिटाइजेशन का काम करवा रही है. इस मौके पर उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की.

Bettiah city council getting sanitization of city due to corona infection
Bettiah city council getting sanitization of city due to corona infection

By

Published : Jul 16, 2020, 8:27 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज): कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है. जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं नगर परिषद की ओर से पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया गया है.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण शहर की सभी दुकानें बंद है. वहीं, नरकटियागंज के वार्ड नंबर-15 में नगर परिषद की ओर से सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है. नगर परिषद ईओ रीता देवी अपनी देखरेख में सभी दुकानों को सैनिटाइज करवा रही है.

ब्लोअर मशीन से किया जा रहा सैनिटाइजेशन
जिले में कोरोना संक्रमित कई मरीजों की पहचान हो चुकी है. इसी कारण से कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से सैनिटाइज करवाया जा रहा है. वहीं, सैनिटाइज करने के लिए ब्लोअर मशीन का उपयोग किया जा रहा है. इस मौके पर नगर परिषद रीता देवी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details