बेतिया(नरकटियागंज): कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है. जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं नगर परिषद की ओर से पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया गया है.
बेतिया नगर परिषद कोरोना को लेकर करवा रहा शहर में सैनिटाइजेशन
राज्य में फिर से लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद नगर परिषद की ओर से शहर का सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. नगर परिषद की ईओ रीता देवी खुद अपनी देखरेख में सैनिटाइजेशन का काम करवा रही है. इस मौके पर उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण शहर की सभी दुकानें बंद है. वहीं, नरकटियागंज के वार्ड नंबर-15 में नगर परिषद की ओर से सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है. नगर परिषद ईओ रीता देवी अपनी देखरेख में सभी दुकानों को सैनिटाइज करवा रही है.
ब्लोअर मशीन से किया जा रहा सैनिटाइजेशन
जिले में कोरोना संक्रमित कई मरीजों की पहचान हो चुकी है. इसी कारण से कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से सैनिटाइज करवाया जा रहा है. वहीं, सैनिटाइज करने के लिए ब्लोअर मशीन का उपयोग किया जा रहा है. इस मौके पर नगर परिषद रीता देवी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.