बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज में कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी ने मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की, उन्होंने ने कहा कि मीडियाकर्मियों की सहयोग अतिआवश्यक है. विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 6, 2020, 12:02 PM IST

बेतिया: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर दहशत माहौल है. इससे बचाव को लेकर सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, नरकटियागंज में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस लेकर बैठक की. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

इस दौरान नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान ने कहा कि अनुमण्डल में 118 केन्द्र में कुल 1386 व्यक्तिों को क्वारंटाइन केन्द्र में रखा गया है. कोविड19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए 5 स्तर पर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. बीडीओ के स्तर से जारी व्यक्तिगत पास रद्द कर दिया गया है. बाइक के लिए व्यक्तिगत अनुमतिपत्र अनुमण्डल स्तर से जारी किया जाएगा. सोमवार से अनावश्यक घूमने और बाइक चलाने वालों पर विशेष रूप से सख्ती बरती जाएगी.

'विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर'

अनुमंडल पदाधिकारी ने मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की, उन्होंने ने कहा कि मीडियाकर्मियों की सहयोग अतिआवश्यक है. अनुमंडलीय स्तर पर आइसोलेशन वार्ड, अनुमंडल क्वारंटाइन केंद्र, प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्र,पंचायत स्तर पर स्कूलों में और होम क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है. विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details