बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रामायण मंचन का हुआ समापन

कार्यक्रम के दौरान शिव विवाह की सजीव प्रस्तुति ने वहां उपस्थित हजारों भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. भगवान शिव और मां पार्वती का संवाद दर्शकों को खूब पसंद आया.

World famous Sonpur fair
सोनपुर मेला

By

Published : Dec 3, 2019, 11:46 PM IST

वैशालीः सोनपुर विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर के पास पिछले सात दिनों से चल रहे रामायण मंचन का मंगलवार को समापन हो गया. इस अवसर पर एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. रामायण मंचन को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ रही.

सजीव प्रस्तुति देख भाव-विभोर हुए भक्त
इस अवसर पर शम्भू शरण पांडेय ने भक्तों को संबोधित करते हुए भगवान राम की कृति का बखान किया. कार्यक्रम के दौरान शिव विवाह की सजीव प्रस्तुति ने वहां उपस्थित हजारों भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. भगवान शिव और मां पार्वती का संवाद दर्शकों को खूब पसंद आया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- CM की जल जीवन हरियाली यात्रा पर विपक्ष का कटाक्ष, कहा- विधानसभा के लिए शुरू कर दिया प्रचार-प्रसार

बता दें कि सोनपुर के प्रसिद्ध मेला में हर साल यहां रामायण मंचन का कार्यक्रम किया जाता है. इस अवसर पर जिला प्रशासनिक अधिकारी मीरा शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details