वैशाली: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी हैं. लेकिन जिले के एक बूथ पर वोटरों के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं है. यहां स्थित सभी तीन चापाकल खराब पड़े हैं. इस गर्मी में वाटर पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं.
वैशाली: एक बूथ पर पानी की व्यवस्था तक नहीं, चुनावी तैयारी को लेकर खुली प्रशासन की पोल
वैशाली के एक बूथ पर इस गर्मी में पानी की व्यवस्था तक नहीं है. यहां स्थित सभी चापाकल खराब है. मतदान केंद्र पर मतदाता पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.
मामला जिले के प्रसिद्ध नगर गांव के बूथ संख्या 66 का है. इस बूथ पर सुबह से ही मतदाता लाइन में लग अपने मतदान का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बूथ पर प्रशासन ने मतदाताओं के मूल सुविधाएं तक नहीं रखा है. इस गर्मी यहां स्थित तीन चापाकल खराब है. प्रशासन यहां एक वाटर टैंक भी नहीं मंगाया है. इससे वोटरों में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है.
प्रशासन से कोई एक्शन नहीं
इस संबंध में मतदाताओं ने कहा कि इस परिसर में तीन चापाकल खराब पड़े हुए हैं इसकी जानकारी पहले ही पीएचइडी विभाग को दिया गया था. लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ. वहीं, इस बूथ पर कुल 1170 मतदाता हैं. यहां पुरुष मतदाता 642 और महिला 528 हैं.