बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ludhiana Gas Leak: भाई की शादी में घर आने वाले थे पति-पत्नी, गैस कांड में हो गई मौत, वैशाली में पसरा मातम

लुधियाना गैस कांड में वैशाली के पति पत्नी की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि सात मई को घर में शादी समारोह को लेकर कार्यक्रम था, उसी में सब लोग 5 मई का आने वाले थे. इसी बीच खबर मिली कि दोनों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 7:05 PM IST

लुधियाना गैस कांड से वैशाली में पसरा मातम

वैशालीः लुधियाना गैस लीक कांडको लेकर बिहार में मातम पसरा हुआ है. वैशाली के एक युवक व उसकी पत्नी की इस हादसे में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पति पत्नी दोनों 5 मई को घर आने की तैयारी में थे. 7 मई से घर मे शादी का उत्सव था. घर वाले पहले आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. अब घर के लोग पति-पत्नी दोनों का शव लाने लुधियाना गए है. बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी 1 साल बाद अपने घर आने वाले थे. ट्रेन का टिकट कट चुका था, तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. लेकिन इसी बीच जिन लोगों ने घर पर दोनों को रिसीव करने के लिए तैयारी की थी उन लोगों को शव लाने लुधियाना निकलना पड़ा.

यह भी पढ़ेंःLudhiana Gas Leak: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले-हैरान हूं! कौन सी गैस है जिससे शुरुआती स्तर पर हुईं इतनी मौतें

समाचार के माध्यम से मिली जानकारीः मृतक के चाचा रामनरेश सिंह ने कहा कि समाचार के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि दोनों पति पत्नी लुधियाना हादसे के शिकार हो गए हैं. दोनों की मौत हो गई है. हालांकि घर वालों को अब तक हादसे की हकीकत पूरी तरह नहीं पता है. दोनों वैशाली के ललगंज प्रखंड के सीतलपुर भकुरहर गांव के रहने वाले पति पत्नी थे. दोनों की लुधियाना गैस लीग हादसे मैं मौत हो गई है. मृतकों में 39 वर्षीय नवनीत कुमार और 37 वर्षीय उनकी पत्नी नीतू देवी शामिल है. नवनीत कुमार स्थानीय कुमुद सिंह के पुत्र थे.

एक साल पहले गया था नवनीतः कुमुद सिंह का पूरा परिवार लुधियाना में रहता था. कुमुद सिंह खुद कभी वहां तो कभी अपने घर पर रहा करते थे. 1 वर्ष पहले घर में हुई एक शादी समारोह के बाद नवनीत कुमार अपनी पत्नी नीतू और बच्चों के साथ लुधियाना गए थे. जहां से उन्हें फिर 5 मई को अपने घर वापस आना था. घर में 7 मई को चचेरे भाई की शादी में शामिल होना था. जिसकी तैयारी पूरी हो गई थी. घर के लोग नवनीत और नीतू का इंतजार कर रहे थे. घर मे जश्न का माहौल था तभी न्यूज़ के माध्यम से घरवालों को लुधियाना हादसे की जानकारी मिली.

11 लोगों की मौतःबताया गया कि नवनीत कुमार लुधियाना के आरती स्टील फैक्ट्री में बतौर अकाउंट काम करते थे. जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. इसी बीच लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में रविवार को जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई. जिसमें सात बिहार के रहने वाले थे, इनमें वैशाली जिले के नवनीत कुमार और नीतू कुमारी शामिल है. हादसे की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पर गया है.

"लुधियाना में हादसा हुआ है. जिस मकान पर थे, उसी के बगल में हादसा का हल्ला हुआ तो सब लोग देखने निकला. इसी दौरान चपेट में आ गए. घर में होने वाली शादी में शामिल होने आने वाले थे. 7 तारीख को तिलक फलदान था. हम लोग सुन रहे हैं कि वहां 13 से 14 लोगों की मौत हुई है, जिसमें हमारे परिवार के 2 लोगों की मौत हुई है. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. न्यूज़ के माध्यम से जानकारी मिली है. यहां से लोग गए हैं, जो बता रहे हैं कि गैस रिसाव हुआ है."-रामनरेश सिंह, मृतक के चाचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details