वैशाली:विश्व को गणतंत्र का पाठ पढ़ाने वाली वैशाली की धरती पर धूमधाम से वैशाली महोत्सव का आगाज किया गया. तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का कलश स्थापित करके व मंत्रोच्चारण के साथ आगाज हुआ. वर्षो से चली आ रही परंपरा के तहत महोत्सव की शुरुआत से पहले अभिषेक पुष्कर्णी झील पर पूजा पाठ किया गया. जदयू विधायक सिदार्थ पटेल के साथ साथ वैशाली डीएम यशपाल मीना व एसपी मनीष के साथ ही स्थानीयों ने भी इसमें भाग लिया.
पढ़ें- Bhagalpur News: पढ़ाई का ऐसा जुनून.. घोड़े पर सवार होकर रोज स्कूल जाता है भागलपुर का छात्र पौरव
वैशाली महोत्सव का आगाज: पूजा के बाद शोभा यात्रा कलश और ध्वज लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा जहां परंपरा के तहत डीएम ने अपने हाथ से कलश स्थापित कर वैशाली महोत्सव का आगाज किया. जिसके बाद आज से तीन दिनों तक वैशाली महोत्सव मनाया जाएगा. आज इस महोत्सव का उदघाटन जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज ने दीप प्रज्वलित कर किया. बताया गया कि 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जयंती पर उनकी ननिहाल बावन पोखर स्थित जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ सबसे पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसके बाद वैशाली महोत्सव का आगाज किया गया.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा: 3 दिनों तक चलने वाले वैशाली महोत्सव की सुरक्षा का भार ढाई सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को दिया गया है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वही 4 अप्रैल 2023 से लेकर 6 अप्रैल 2023 तक रंगारंग कार्यक्रम की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के वैशाली महोत्सव में आगमन को देखते हुए भव्य पंडाल का निर्माण कर वहां कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके अलावा प्रशासनिक तौर पर शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था भी की गई है. 3 दिनों तक चलने वाले वैशाली महोत्सव में प्रत्येक दिन संध्या 5:00 से देर शाम तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होना तय है.
प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का कार्यक्रम: बता दें कि वैशाली महोत्सव की शुरुआत 31 मार्च 1945 को हाजीपुर के तत्कालीन एसडीओ स्वर्गीय जगदीश चंद्र माथुर के प्रयास से पहली बार संपन्न हुआ था. जिसमें स्थानीय लोगों का और प्रशासन का अहम भूमिका थी. कार्यक्रम के अंतिम दिन 6 अप्रैल 2023 को फिल्मों के प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का कार्यक्रम संध्या 7:30 बजे से निर्धारित हैं. वैशाली महोत्सव के रंगारंग आगाज को देखकर कहा जा सकता है कि महोत्सव बेहद भव्य और विस्तृत होने वाला है. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी महोत्सव में जुटने वाली है.