बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश पर हमले की कोशिश की आरजेडी MLA ने की निंदा लेकिन चुटकी भी ली

आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमले की कोशिश की निंदा की लेकिन साथ चुटकी भी ली है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव व विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने कहा आरजेडी घटना की निंदा करती है. हताश युवाओं ने आईना दिखाया है लेकिन उन्हें सही रास्ता चुनना चाहिए था. पढ़ें पूरी खबर.

Dr Mukesh Roshan
Dr Mukesh Roshan

By

Published : Mar 27, 2022, 10:45 PM IST

वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश (Attempt to attack CM Nitish Kumar) की चौतरफा निंदा रही है. आरजेडी ने भी इस घटना की निंदा की लेकिन साथ ही युवाओं की समस्या को लेकर इस पर चुटकी भी. एक शोक सभा में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक युवा द्वारा हमले की कोशिश की घोर निंदा की. डॉ. मुकेश रोशन हाजीपुर के हॉस्पिटल रोड स्थित समाजसेवी रविंदर शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा में कही न कहीं बहुत बड़ी चूक हुई है. सीएम के पद की एक अपनी गरिमा है. उनको उस को ध्यान में रखना चाहिए था. इस तरह की घटना के मैं निंदा करता हूं लेकिन कहीं ना कहीं बिहार के युवा काफी चिंतित हैं. वे बेरोजगारी से, लूट से, हत्या से व आए दिन जहरीली शराब से हो रही मौतों की वजह से चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने सरकार को आईना दिखाया है लेकिन इस तरह से विरोध करना नहीं चाहिए था. विरोध के अन्य तरीके भी थे.

डॉ. मुकेश रोशन, आरजेडी विधायक

ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

विपक्षी पार्टियों ने इस घटना की निंदा की है. आरजेडी विधायक ने बिहार की विभिन्न समस्याओं को गिनाते हुए दावा किया कि युवाओं में नाराजगी है. इसके साथ ही मौके पर विवधायक मुकेश रोशन चुटकी लेना नहीं भूले. इससे कहीं ना कहीं राजनीति की एक स्वस्थ परंपरा जरूर प्रभावित होती हुई दिख रही है. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक युवक ने हमला करने का प्रयास किया था. इसे सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारी सुरक्षा के बावजूद नीतीश कुमार पर हमला, जानिए कौन है हमलावर?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details