वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश (Attempt to attack CM Nitish Kumar) की चौतरफा निंदा रही है. आरजेडी ने भी इस घटना की निंदा की लेकिन साथ ही युवाओं की समस्या को लेकर इस पर चुटकी भी. एक शोक सभा में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक युवा द्वारा हमले की कोशिश की घोर निंदा की. डॉ. मुकेश रोशन हाजीपुर के हॉस्पिटल रोड स्थित समाजसेवी रविंदर शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा में कही न कहीं बहुत बड़ी चूक हुई है. सीएम के पद की एक अपनी गरिमा है. उनको उस को ध्यान में रखना चाहिए था. इस तरह की घटना के मैं निंदा करता हूं लेकिन कहीं ना कहीं बिहार के युवा काफी चिंतित हैं. वे बेरोजगारी से, लूट से, हत्या से व आए दिन जहरीली शराब से हो रही मौतों की वजह से चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने सरकार को आईना दिखाया है लेकिन इस तरह से विरोध करना नहीं चाहिए था. विरोध के अन्य तरीके भी थे.
ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का