बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में बैंककर्मियों को लोगों ने बनाया बंधक, ग्रामीण बैंक में ताला जड़कर किया प्रदर्शन

वैशाली में ग्रामीण बैंक मैनेजर, रीजनल मैनेजर सहित तमाम कर्मियों को बंधक (Gramin bank workers taken hostage in Vaishali) बना लिया. बैंक में ताला जड़कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और बैंक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे. दरअसल एक वर्ष पहले तत्कालीन बैंक मैनेजर और कैशियर बैंक का 12 करोड़ रुपये लेकर फरार हो जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. बीजेपी विधायक के समझाने बुझाने पर लोगों ने बंधक बनाए बैंक मैनेजर और रीजनल मैनेजर सहित सभी कर्मियों को मुक्त कर दिया. पढ़ें पूरी खबर हालांकि बाद में स्थानीय बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन के समझाने बुझाने पर लोगों ने बंधक बनाए बैंक मैनेजर और रीजनल मैनेजर सहित सभी कर्मियों को मुक्त कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में बैंककर्मियों को लोगों ने बनाया बंधक
वैशाली में बैंककर्मियों को लोगों ने बनाया बंधक

By

Published : Nov 30, 2022, 9:03 PM IST

वैशाली :बिहार के वैशाली के ग्रामीण बैंक में आक्रोशित लोगों ने ताला (People demonstrated in Vaishali Bank) जड़कर धरना प्रदर्शन किया. पातेपुर प्रखंड के कस्तूरी सराय गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में ताला जड़कर बैंक मैनेजर, रीजनल मैनेजर सहित तमाम कर्मियों को बंधक बना लिया. बैंक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे. हालांकि बाद में स्थानीय बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन के समझाने बुझाने पर लोगों ने बंधक बनाए सभी कर्मियों को मुक्त कर दिया. दरअसल बैंक कर्मियों के बंधक बनाए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि उनके पैसे 3 महीने के अंदर वापस कर दिए जाएंगे जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. 1 वर्ष पूर्व बैंक मैं जमा एक ग्यारह सौ लोगों का 12 करोड़ रुपए लेकर तत्कालीन बैंक मैनेजर और कैशियर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें : अधिकारी बोले- वायरल वीडियो की हो रही जांच, वैशाली में रेलवे के खुले फाटक के बीच गुजरी थी ट्रेन


इस तरह हुए बंधन मुक्त : दर्जनों आक्रोशित लोग दिन के 10:15 बजे के करीब बैंक पहुंच गए. बैंककर्मियों से अपने रुपए की मांग करने लगे. इसी बीच 10:30 बजे के करीब बातचीत करने के लिए रीजनल मैनेजर भी आए थे लेकिन उनके समझाने बुझाने का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा. फिर दिन के 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक बैंक कर्मी बंधक बने रहे. इसी बीच प्रदर्शनकारियों में शामिल होने स्थानीय विधायक लोकेंद्र कुमार रोशन पहुंच गए और उन्होंने बैंक के वरीय अधिकारियों से बात की. लंबी बातचीत के बाद बैंक के वरीय अधिकारियों द्वारा 3 महीने का समय मांगा गया. जिस पर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त कर बैंक कर्मियों को मुक्त कराया.

वैशाली में बैंककर्मियों को लोगों ने बनाया बंधक

बैंक मैनेजर और कैशियर पैसा लेकर फरार हो गया था:1 वर्ष पूर्व बैंक मैं जमा एक ग्यारह सौ लोगों का 12 करोड़ रुपए लेकर तत्कालीन बैंक मैनेजर और कैशियर फरार हो गया था. जिसके बाद कई लोगों ने उपभोक्ता फोरम में केस किया तो कई लोगों ने बैंक पर पैसे वापसी के लिए दबाव बनाया. इस बीच कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया बावजूद किसी तरह 300 खाताधारकों को उनके रुपए बैंक द्वारा वापस किया गया. लेकिन अभी भी 800 खाताधारकों के रुपए वापस नहीं किए गए हैं. जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने बैंक में प्रदर्शन किया और बैंक कर्मियों को बंधक बनाए रखा.



"मेरा और मेरी पत्नी जूली देवी दोनों के नाम से एक अकाउंट में पैसा जमा है. हम अपनी बच्ची की शादी के लिए पैसे रखे हुए थे. इतना दिन हो गया है 2 तारीख को बच्ची की शादी है पैसा नहीं मिल रहा है. बैंक बोल रही है आज मिलेगा कल मिलेगा."-लखेन्द्र कुमार चौधरी, पीड़ित

"बैंक के द्वारा जो पैसा गबन किया गया उसमें काफी दिन हो चुका है. बैंक अधिकारी जो है वह बात को गोल मटोल करते हैं. वह कहते हैं सीबीआई ने किया है कभी कुछ, कभी कुछ, कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है कि पैसा मिलेगा कि नहीं मिलेगा. हम लोग काफी असंतुष्ट हैं इनकी बातचीत से मेरा 22 हजार रुपए गबन हुआ है और बता रहा है कि 20 हजार है."-अखिलेश प्रसाद सिंह,पीड़ित



ये भी पढ़ें :वैशाली में थोक व्यापारी की दुकान में घुसकर गल्ला लूटा, सवा दो लाख रुपये ले गए बदमाश



"1 वर्ष पूर्व बैंक मैनेजर और कैशियर द्वारा ग्यारह सौ लोगों का 12 करोड़ रुपया गबन किया गया था. दोनों फरार चल रहे हैं. मामला सीबीआई के अधीन है करीब 300 लोगों का पैसा मिल चुका है. बाकी लोगों का पैसा नहीं मिलने से लोगों ने बैंक मैनेजर, रीजनल मैनेजर सहित कर्मियों को बंधक बनाए रखा था.अधिकारियों से बात की तो 3 महीने में पैसा वापस करने का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद लोगों ने बैंक कर्मियों को मुक्त कर दिया" -लखेंद्र कुमार रौशन, विधायक पातेपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details