वैशाली: बिहार के वैशाली में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा (Corona Cases Increase in Vaishali) हो रहा है. जिसको देखते हुए, जिला प्रशासन ने 3 दिनों तक सघन मास्क जांच पूरे जिले में चलाने का ऐलान किया है. सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने सड़क पर उतरकर मास्क चेंकिग अभियान चलाया और मास्क नहीं पहनने वालों से फाइन भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें-मौत से पहले BJP नेता ने एक-एक का बताया नाम, सुनिए जनार्दन सिंह की जुबानी अपराधियों की पहचान
मिली जानकारी के अनुसारजिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सदर एसडीओ और एसडीपीओ को सड़क पर उतरना पड़ा. कोरोना की तीसरी लहर के बीच बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिनमें, ज्यादातर लोग बगैर मास्क के थे. जिससे, संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था.
वैशाली जिला प्रशासन के एक तरफ तमाम बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोग है कि कोरोना गाइड लाइन पालन करने के लिए तैयार नहीं है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमित होने के 3 दिनों के बाद ही सड़क पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल और हाजीपुर एसडीओ अरुण कुमार को लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरकर मास्क चेंकिग अभियान चलाना पड़ा.
इतना ही नहीं, सघन मास्क जांच अभियान के तहत पुलिस के द्वारा माइकिंग से जागरुकता संदेश दिया गया. इसके बाद लोगों, को रोक-रोक कर उनका फाइन काटा गया. कोरोना के महज 3 दिनों के बाद सदर एसडीपीओ और हाजीपुर एसडीओ को ड्यूटी पर लौटने की बात जिले में जंगल की आग की तरह फैल रही है. ज्यादातर लोग इस मामले में सदर एसडीपीओ और हाजीपुर एसडीओ की कर्तव्यनिष्ठा तारीफ कर रहे हैं.