वैशाली: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है, उम्मीदवारों की ओर से जोर आजमाइश भी तेज हो जा रही है. इस बीच निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी अभिषेक कुमार (Independent MLC Candidate Abhishek Kumar) ने वैशाली में एमएलसी चुनाव (MLC elections in Vaishal) में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बढ़ते जनाधार को देखते हुए उनके साथ साजिश की गई है.
ये भी पढ़ें: हाजीपुर में पशुपति पारस ने MLC उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, PM मोदी और CM नीतीश की जमकर की तारीफ
साजिश का आरोप:अभिषेक कुमार का कहना है कि अल्फाबेटिकल तरीके से उनके नाम को सबसे पहले मतदाता पत्र में होना चाहिए था लेकिन जिला प्रशासन ने चार नंबर पर कर दिया है, जबकि पशुपति पारस के उम्मीदवार भूषण राय को नंबर वन पर रखा गया है. इसके पीछे की लॉजिक समझ में नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि मेरे प्रतिनिधि ने डीएम से मुलाकात कर इस पर सवाल उठाया था लेकिन किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. इसलिए हम लोग चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं.
चुनाव में जीत का दावा: वहीं चुनावी रणनीति के सवाल पर अभिषेक कुमार ने कहा कि उन्होंने मुखिया और जिला पार्षद को छोड़कर वार्ड प्रतिनिधियों पर मेहनत किया है. जहां दूसरे प्रत्याशी पैसा देकर वोट खरीद रहे हैं, वहीं वह प्रतिनिधियों को सम्मान देकर अपने पाले में जोड़ने में लगे हुए हैं. अभिषेक का दावा है कि यही कारण है कि उनके साथ साजिश की गई है. हालांकि वे कहते हैं कि इन सब के बावजूद जनता उन्हें वोट देकर जरूर जिताएगी.