वैशालीः बिजली के हाइ टेंशन तार में अर्थिंग के कारणघर में लगी आग से अपने चार भाई बहनों और मां की जान बचाकर वैशाली की एक युवती खुद मौत (Girl Died Due To Fire In Vaishal) की आगोश में समा गई. नूतन नाम की इस युवती की 2 दिन बाद ही शादी होने वाली थी, हल्दी का रस्म भी पूरी हो चुकी थी. लेकिन आग के शोलों में इस परिवार का सब कुछ तहस-नहस हो गया. अगलगी की ये दर्दनाक घटना वैशाली (fire in Manora Village vaishali) जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के मनोरा गांव की है.
ये भी पढ़ेंःघर में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची मां-बेटी, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
बताया जाता है कि अचानक आए आंधी-तूफान के कारण हाई टेंशन तार के टकराने से निकली चिंगारी एक झोपड़ी पर जा गिरी. देखते ही देखते आस पास के दर्जनों घर इसकी चपेट में आ गए. इसके बाद पूरा मांझी टोला धू-धूकर जलने लगा. लोग घर से निकलकर भागने लगे, पूरा इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कोई घर से अपना सामान निकाल रहा था, तो कोई अपने घर के बच्चों और परिजनों को बाहर निकालने में जुटा था.
इसी क्रम में मांझी टोला में रहने वाले शंकर मांझी की 15 वर्षीय बेटी नूतन जिसकी शादी आज 5 फरवरी को होने वाली थी, वो अपने चार छोटे-छोटे भाई बहनों को जलते घर से निकालने में जुटी थी. किसी तरह उसने अपने मां समेत चारों भाई बहनों को आग से बचाकर बाहर निकाला. लेकिन खुद को नहीं बचा सकी. बुरी तरह जलने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.