वैशालीःबिहार के वैशाली में जमीन विवाद में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. गोली युवक के पेट में लगी है. गोली लगते ही आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा मंदिर के पास की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःBihar News: दारोगा के ममेरे भाई की हत्या करने वाला बदमाश एयरपोर्ट से गिरफ्तार, गोवा भागने के फिराक में था आरोपी
दो लोगों के बीच जमीन का विवादः जख्मी की पहचान महेश पासवान के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के ही दबंग जमीन कब्जा करने के लिए आए थे. युवक उस जमीन पर भैंस बांधे हुए था. उसने भैंस को वहां से हटाने में देर की तो दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. यह जमीन गांव के ही एक व्यक्ति की है. उसी के कहने पर युवक केले की खेती करता था. गांव के कुछ लोगों ने जमीन को अपना बता दूसरों को बेच दिया था.
वैशाली में 25 राउंड फायरिंगः चचेरे भाई जितेंद्र पासवान के अनुसार 4 दर्जन से ज्यादा लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए आए थे. इस दौरान करीब 25 राउंड फायरिंग की गई है. उन लोगों ने केले की फसल को भी काटकर बर्बाद कर दिया. जमीन पर मौजूद भैंस को हटाने की बात कही. महेश पासवान भैस हटा ही रहा था तभी अपराधियों ने एक गोली महेश पासवान को मारी, जो उसके पेट में लगी है. गोलीबारी के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
"लगभग 25 राउंड गोली चली है. महेश को एक गोली लगी है. मेरा भाई बटईया पर जमीन लेकर खेत में केले का फसल लगाया था. उसी जमीन पर भैंस भी बंधी हुई थी. बुधवार को महेश सिंह और गणेश सिंह कुछ दबंगों को लेकर जमीन को अपना बता कब्जा करने आए थे. इसी दौरान यह घटना हुई है. गोलीबारी करने के बाद सभी फरार हो गए."-जितेंद्र पासवान, घायल का भाई
पेट में गोली फंसीःपरिजनों के द्वारा महेश पासवान को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. महेश पासवान के पेट में गोली फंसी हुई है, जिससे उसकी हालत चिंताजनक है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नगर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट बताया जा सकेगा.
"एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जख्मी का इलाज चल रहा है. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट बताया जा सकेगा"- अस्मित कुमार, थानाध्यक्ष नगर.