बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: गंडक नदी में डूबे दो किशोर, एक जिंदा बरामद दूसरे का नहीं चला पता

नवरात्र के लिए जल लाने गए दो किशोर गंडक नदी में डूब गए. एक को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया लेकिन दूसरे का एसडीआरएफ के घंटो खोजने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका.

gandak river

By

Published : Apr 6, 2019, 5:11 AM IST

I

वैशाली: हाजीपुर में गंडक नदी के पुरानी पुल घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो लड़के नदी में डूब गए. घाट पर चार लड़के गए थे जो नवरात्र के लिए जल लाने नदी में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इनमें से दो लड़के जल लाने नदी में उतरे.

एसडीआरएफ और डूबने से बचे किशोर का बयान

तेज बहाव के कारण पैर फिसला और अंदर डूबते चले गए. हालांकि घाट पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह एक को बचा लिया लेकिन दूसरा नदी की गहराई में चला गया. इस कारण वह डूब गया. दोनों की उम्र 17 साल बताई जा रही है.

गंडक नदी में लड़कों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने नदी में डूबे किशोर की तलाश जारी की. घंटो प्रयास के बाद भी डूबे किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं, गंडक नदी में डूबने की सूचना परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया है और देखते-देखते नदी के घाट पर सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई. अंधेरा होने के कारण खोजबीन तत्काल रोक दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details