वैशाली:जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थितराजपूत कॉलोनी में लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क के लिए लोग तरस रहे हैं. पासवान चौक से राजपूत कॉलोनी होते हुए युसुफपुर जाने वाली सड़क पिछले दस वर्षों से टूटी हुई है. वहीं, रविवार को बीजेपी नेता डॉ. अजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क और जल निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
हाजीपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल निकासी और सड़क निर्माण के लिए किया विरोध-प्रदर्शन
बीजेपी नेता का कहना है कि स्वीकृति मिलने के बाद भी अधिकारियों ने बरसात से पूर्व जल निकासी और सड़क निर्माण नहीं कराया. इसका निर्माण जल्द नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा.
जल निकासी के लिए इस इलाके में नाला का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे नाराज बीजेपी नेता डॉ. अजीत सिंह अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ पोस्टर बैनर लेकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि एक बार कहने कर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सड़क और जल निकासी के लिए नाला निर्माण की स्वकृति दी. 2019 में ही पैसा भी आ गया लेकिन जिला के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका.
विरोध प्रदर्शन से लोगों में जगी आस
बता दें कि जल निकासी और सड़क की कुव्यवस्था के कारण बरसात में लोगो को इस इलाके में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं, जल जमाव के कारण जीना दुभर हो जाता है. हालांकि, अब राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का तरफ से आवाज उठाने पर स्थानीय लोगों को जल निकासी और सड़क निर्माण की आस जगी है.