कैमूर: पुलिस ने 30 अक्टूबर 2018 को रामगढ़ में हुई डकैती के मास्टरमाइंड सहित गिरोह के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस गिरोह का सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
30 अक्टूबर की घटना
बीते 30 अक्टूबर को रामगढ़ नुआंव पथ पर सूर्यपुरा गांव के पास बक्सर निवासी राजेश राम की बोलेरो को इस गिरोह ने लूटा था और ड्राइवर को बांधकर खेत में फेक दिया था. पुलिस ने गाड़ी को बरामद तो कर लिया था, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई थी. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के डीआईयू की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डकैती करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार अपराधी ने कबूला 2016 में हुई पटना भभुआ बस में संलिप्तता
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि 21 दिसंबर 2016 को पटना भभुआ बस की लूटपाट की घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था. मोहनिया थाना क्षेत्र के पस्पिपरा मोड़ के पास इस घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों घटनाओं का मुख्य सरगना और गिरोह का मुखिया भभुआ का रहने वाला कवींद्र, जिसके नेतृत्व में कांड को अंजाम दिया गया था, अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
अपराधियों पर दर्जनों लूट, डकैती और हत्या का मामला दर्ज
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के ऊपर कैमूर और रोहतास जिले के कई थानों में लूट, डकैती और हत्या का मामला दर्ज है. यह गिरोह हथियार के दम पर रात के समय में डकैती और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह के मुखिया सहित अन्य सदस्यों कि गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी, जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.