सुपौल: मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग के कौशिकी भवन के सभागार में इंडो-नेपाल की समन्वय बैठक हुई. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता बैठक हुई. बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में शराबबंदी और बाढ़ अवधि में किस प्रकार का सहयोग नेपाल के पदाधिकारियों से मिलेगा इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. वहीं नशीली दवाओं की तस्करी, हथियार के कारोबार, मानव तस्करी समेत खुली सीमा होने के कारण आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चाएं की गईं.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Supaul: बस की सीधी टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
समन्वय समिति की बैठक:डीएम कौशल कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिले के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की गई. जिसमें नियम कानून को बनाये रखने के साथ साथ शराबबंदी और बाढ़ अवधि में किस प्रकार का सहयोग नेपाल के पदाधिकारियों से मिलेगा इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इसके अलावे मूलतः सभी प्रकार के एजेंडों पर चर्चा की गई और सभी मामलों में पूर्ण सहयोग करने की बात नेपाल के पदाधिकारियों द्वारा देने की बात की गयी.
मोमेंटो देकर डीएम व एसपी को किया सम्मानित:सुनसरी सीडीओ हुमकला पांडे ने कहा कि बैठक में सभी सामान्य मुद्दे थे. जिनपर बारी बारी से चर्चाएं की गई है. संबंधित मंत्रालय और जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सहयोग मिलेगा. बैठक के बाद नेपाल की सीडीओ पांडे ने डीएम व एसपी को नेपाल वन टप्पू क्षेत्र का मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को नेपाल की टोपी भी पहनाया गया.
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर बनी रणनीति:बैठक में नशीली दवाओं की तस्करी, हथियार के कारोबार, मानव तस्करी समेत खुली सीमा होने के कारण आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चाएं की गईं.भारतीय प्रभाग की ओर से एसपी शैशव कुमार, जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण के चीफ इंजीनियर मनोज रमण, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर राकेश रंजन, एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव, निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार आदि मौजूद थे.