सिवान:बिहार के सिवान जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव (Siwan Zilla Parishad President Sangeeta Yadav) के ड्राइवर राजेश यादव के खिलाफ एक पार्षद ने एससीएसटी थाने में आवेदन दिया है. जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर पार्षद ने मारपीट करने और जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं थाना में आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-शपथ लेने के बाद जैसे ही बाहर निकले नवनिर्वाचित जिला पार्षद, पुलिस बोली- You Are Under Arrest
घटना के संबंध में जिला पार्षद रजनीश गोंड का कहना है की जब वह जिला परिषद में पहुंचे तो जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर राजेश यादव ने उनके साथ मारपीट और गाली ग्लौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ जाती सुचक शब्द का प्रयोग किया. यह घटना जिला परिषद कैंपस में हुई है. जिसका सीसीटीवी फूटेज पुलिस निकाल कर जांच कर ले. पीड़ित ने कहा कि ड्राइवर के साथ चार-पांच लोग और थे. अब पार्षद ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. रजनीश गोंड जिला परिषद मैरवा क्षेत्र संख्या 2 से आते हैं.